रविवार, 15 मई 2022

अंबेडकर सार्वजनिक पुस्तकालय का बोर्ड लगाने पर हंगामा

कैथोड़ा में खाली पड़ी भूमि में दलित समाज द्वारा अंबेडकर सार्वजनिक पुस्तकालय का बोर्ड लगाने के बाद दो पक्षों में हंगामा हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर भूमि संबंधित अपने-अपने कागजात लेकर उपजिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखने की बात कहकर तथा बोर्ड को उखड़वाकर मामले को शांत कराया।

कैथोड़ा गांव में बालाजी मंदिर के निकट शनिवार की शाम दलित समाज के लोगों ने खाली पड़ी भूमि पर अपना दावा जताते हुए वहां डा. अम्बेडकर सार्वजनिक पाठशाला एवं बाल जीवन प्रा. पाठशाला का बोर्ड लगा दिया। जिसके बाद कैथोड़ा निवासी रमेश सैनी ने उक्त भूमि को रास्ता बताते हुए विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी। जबकि दलित समाज के टेकचंद पक्ष का आरोप है कि उक्त खसरा नम्बर 582 की भूमि है जो कि डा. अम्बेडकर सार्वजनिक पाठशाला के नाम दर्ज है। जिस पर रमेश सैनी पक्ष जबरन रास्ता बना रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौके पर आ गए तथा हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा दोनों पक्षों की बात सुनी। पुलिस ने एसडीएम जानसठ को मामले से अवगत कराया तथा दोनों पक्षों को अपना पक्ष एसडीएम के समक्ष रखने की बात कहकर दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाने को कहा। पुलिस ने दलित समाज द्वारा यहां पर लगाए गए बोर्ड को उखड़वाकर मामले को शांत किया।

संबंधित खबरें

--लेखपाल को सुनाई खरी-खोटी

मीरापुर-हंगामें के दौरान हल्का लेखपाल ओमबीर सिंह व हाशमपुर के लेखपाल भी मौके पर आ गए तथा दलित पक्ष के लोगों द्वारा लगाए गए बोर्ड की भूमि को कागजात में ढ़ूंढते रहे। दलित पक्ष के लोगों का आरोप है कि पूर्व लेखपाल के सामने उक्त भूमि पर दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने कब्जा कर दीवार का निर्माण कर लिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस दौरान दलित समाज के लोगों ने हल्का लेखपाल को खरी-खोटी सुनाई।

लेबल: