धारदार हथियार से हमला कर हजारों की नकदी लूटी
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दुकानदार ने दूसरे गांव निवासी एक सेल्समैन पर धार हमला कर हजारों की नगदी लूटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
गांव फहीमपुर खुर्द निवासी दीपक की दुकान पर जसोला गांव निवासी विनोद काम करता है। शनिवार को विनोद दुकान से घर वापस लौट रहा था तो गांव के समीप पहुंचने पर एक दुकान के सेल्समैन ने विनोद को रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर अपने भाई और पिता के साथ दीपक मौके पर पहुंचा तो सेल्समैन ने उसके साथ भी मारपीट और गाली गलौज की। आरोप है कि सेल्समैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर 19 हजार की नकदी भी लूट ली। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ