रविवार, 8 मई 2022

करंट लगने से युवक की मौत

गांव निजामपुर निवासी करीब 25 वर्षीय अंकित पुत्र रोशन लाल प्रजापत का विवाह गांव हबीबपुर थाना बुढ़ाना में तय हुआ था। शनिवार को सगाई थी दहेज का सारा सामान 3 दिन पहले ही घर पहुंचा दिया गया था। 10 मई को उसकी बारात गांव हबीबपुर जानी थी। शनिवार सुबह करीब 5 बजे अंकित ने चारा काटने के लिए मशीन के बिजली का तार लगाया तो झटके के साथ उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर में कोहराम मचा है।


लेबल: