बुधवार, 29 जून 2022

शरीर पर 26 वार, गर्दन पर 10 गहरे जख्म... सामने आई कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Udaipur tailor Kanhaiyalal Murder: उदयपुर के भूतमहल इलाके में मंगलवार दोपहर कपड़ों का नाप देने के बहाने आए मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी. 

दुकान में घुसकर टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी.

राजस्थान के उदयपुर में मारे गए टेलर कन्हैया लाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. कन्हैया लाल के शरीर पर 26 वार किए गए थे और गर्दन पर जगह-जगह काटे जाने के भी निशान मिले हैं.  शहर के धानमंडी थाना इलाके में सोमवार को दो लोगों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने एक दर्जी की हत्या कर दी थी.  इसके बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर कहा कि ये इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बाद रात 8 बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

लेबल: