प्रयागराज हिंसा मामले में फरार AIMIM और सपा नेताओं की कुर्क होगी संपत्ति, नुकसान का पाई-पाई वसूल करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज अटाला कांड में पुलिस अब एक-एक कर आरोपियों को दबोच रही है। इस मामले में यूपी पुलिस ने हिंसा से जुड़े एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की है उनमें एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम, जीशान रहमानी, सपा पार्षद फजल खान, वामपंथी नेता आशीष मित्तल और एक्टिविस्ट उमर खालिद का नाम शामिल है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में हिंसा के पीछे ये पांच मास्टरमाइंड लोगों का हाथ है। पुलिस अब फरार चल रहे इन सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। इन सभी आरोपियों के पास सिर्फ एक विकल्प है और वो ये कि ये पुलिस या कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दें। अगर ऐसा नहीं होता तो कोर्ट इनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि 10 जून को नमाज बाद अटाला में जमकर पत्थरबाजी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में घटना के मास्टरमाइंड जावेद पंप को गिरफ्तार किया था। बाद में उसके घर पर बुलडोजर भी चलाया गया था। इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा था। पुलिस की पूछताछ में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम, पार्टी नेता जीशान रहमानी, सपा पार्षद फजल खान, वामपंथी नेता आशीष मित्तल और एक्टिविस्ट उमर खालिद का नाम सामने आया था। पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ