कांवड़ यात्रा मार्ग पर व्यवस्था को पैदल घूमे अधिकारी
मुजफ्फरनगर शहर में कावड़ियों के निकलने वाले मार्ग का अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) और एसपी सिटी ने पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिन स्थानों पर कांवड़ सेवा शिविर लगेंगे उन्होंने उन स्थानों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से कुछ पॉइंट्स चिन्हित भी किए। जहां पर बिजली के तार नीचे लटक रहे मिले और जहां पर खतरनाक स्थिति में मिले उन स्थानों पर भी अधिकारियों ने बिजली विभाग से व्यवस्था ठीक करने को कहा।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक (नगर) अर्पित विजयवर्गीय तथा सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने पालिका के अधिकारियों बिजली विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ शहर के इलाके में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किय। अधिकारियों की टीम शिव चौक‚ भगत सिंह रोड‚ हनुमान चौक‚ बघरा तांगा अड्डा एवं शामली बस स्टैण्ड सहित अन्य मार्गो का निरिक्षण किया। इस मार्ग से हरियाणा की ओर जाने वाले लाखों कावड़िए शिव चौक से मुड़ जाते हैं। अपर जिलाधिकारी द्वारा कावड़ मार्ग पर कावडियों के रूकने के लिए शिविर आदि लगाने हेतु मार्ग पाइंट को चिंहित किया एवं कावडियों को मार्ग में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शिविरों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनाती के स्थलों को भी चिन्हित किया गया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ