फुगाना में किसान की गोली मारकर हत्या
गांव फुगाना में खेत में पानी चलाने गए किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
गांव फुगाना निवासी 45 वर्षीय पप्पू पुत्र राज सिंह शनिवार रात्रि करीब साढ़े नो बजे अपने खेत में पानी चलाने के लिए गया था। जहां बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। परिजन खेत पर पहुंचे, तो वहां पप्पू को लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में पड़ा पाया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ओर कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों व ग्रामीण फुगाना थाने में जमे हुए हैं। मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने की तैयारी की जा रही थी। हत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ