रविवार, 10 जुलाई 2022

दक्षिण अफ्रीका: जोहानिसबर्ग के बार में ताबड़तोड़ फायरिंग, 14 की मौत, तीन घायल

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में बार में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस हमले में 14 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. इन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक जोहानिसबर्ग के सोवेटो टाउनशिप के एक बार में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना शनिवार देर रात हुई है. यहां एक मिनीबस टैक्सी में कुछ लोगों का एक ग्रुप आया और बार के गार्ड्स पर गोलियां चला दीं. 

गौतेंग प्रांत के पुलिस आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला के मुताबिक घटनास्थल पर मिले कारतूसों की संख्या से भी पता चल रहा है कि फायरिंग करने वालों में एक से ज्यादा लोग शामिल थे.

पुलिसकर्मी इलियास मावेला ने बताया कि जिस बार में फायरिंग हुई है, वह लाइसेंसी है. घटना के समय काफी लोग यहां मौजूद थे. अचनाक हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपियों के फायरिंग करने का मकसद क्या था.

लेबल: