सूर्या का शतक गया बेकार, तीसरा टी-20 जीता इंग्लैंड, 2-1 से सीरीज भारत के नाम

स्टोरी हाइलाइट्स
- इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ पर भारत का कब्जा
ट्रेंटब्रिज में रविवार (10 जुलाई) को खेले गए टी-20 सीरीज़ के तीसरे मैच में टीम इंडिया की हार हुई है. इंग्लैंड ने भारत को 216 का रिकॉर्ड टारगेट दिया था, लेकिन टीम इंडिया 198 रन ही बना सकी. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ सेंचुरी भी जड़ी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसी के साथ भारत ने सीरीज़ पर 2-1 से कब्जा कर लिया है.
इंग्लैंड की ओर से भारत को 216 रनों का टारगेट दिया गया था, भारत की शुरुआत खराब हुई थी. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 117 रनों की तूफानी पारी खेली, एक वक्त पर लग रहा था कि वह टीम इंडिया को जीत दिला देंगे. लेकिन 19वें ओवर में वह अपना विकेट गंवा बैठे और भारत के हाथ से मैच भी निकल गया.
इंग्लैंड ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, कप्तान जोस बटलर अच्छे टच में दिखे लेकिन 18 ही रन बना पाए. जेसन रॉय (27), फिल सॉल्ट (8) रन बना पाए. लेकिन इंग्लैंड के लिए असली धमाल डेविड मलान ने किया, जिन्होंने सिर्फ 39 बॉल में 77 रन बना डाले. इसमें 6 चौके और 5 छक्के भी शामिल हैं.
अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 29 बॉल में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लियाम ने अपनी पारी में 4 छक्के जमाए. इंग्लैंड ने इस मैच में 215 का स्कोर बनाया, जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ