मंगलवार, 19 जुलाई 2022

कुख्यात सुशील मूंछ की 57 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेडी गांव निवासी कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ की पुलिस ने 57 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है। भोपा थाने में दर्ज मुकदमों में गैंगस्टर लगने के बाद संपत्ति कुर्की के आदेश किए गए थे। कुर्क के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

सोमवार को रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेडी गांव निवासी बदमाश सुशील मूंछ की संपत्ति को भोपा व रतनपुरी थाने की पुलिस ने कुर्क किया है। सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मूछ पर भोपा थाना क्षेत्र में 41 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें कई मुकदमों में गैंगस्टर में कार्यवाही हुई है। इसी के चलते पिछले दिनों जिला मजिस्ट्रेट ने मूछ आवास की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किए थे। जिसके चलते मकान पर एक बोर्ड भी लगा दिया गया था। मूछ की संपत्ति कुर्क के दौरान गांव में भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।ग्रामीण अपनी छतों से संपत्ति कुर्क होते देखते रहे। इस दौरान खतौली एसडीएम जीत सिंह राय , रतनपुरी एवं भोपा के इंस्पेक्टर के अलावा के प्रशासनिक अधिकारी भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहे।L

लेबल: