मंगलवार, 19 जुलाई 2022

हरियाणाः मेवात में खनन माफियाओं ने DSP सुरेंद्र कुमार के ऊपर चढ़ाई गाड़ी, मौके पर ही मौत

हरियाणा में खनन माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है.जानकारी के मुताबिक नूह में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ा दी. इससे डीएसपी सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे. वह तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे. डीएसपी गाड़ी के पास खड़े हुए थे. इसी दौरान एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी.

लेबल: