शनिवार, 20 अगस्त 2022

मुजफ्फरनगर : किसान को सांडो ने मार डाला

मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र में खेत में चारा लेने गए किसान को सांडों ने पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही किसान की सारी फसल भी उजाड़ दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

शनिवार सुबह किसान राजवीर अपने खेत में चारा लेने गया था। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में घूम रहे सांडो ने किसान को घेर लिया और पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया। फसल भी उजाड़ डाली। कुछ किसानों ने उनको भगाने का प्रयास भी किया लेकिन डर के कारण वे सफल ना हो सके। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किसान के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। तितावी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में घूम रहे आवारा सांडो को पकड़ा जाए।

लेबल: