मंगलवार, 30 अगस्त 2022

खेल दिवस पर आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावपेच

खेल दिवस पर गांव पचैंडा में शहीद बचन सिंह व स्व. अरूण पहलवान अखाड़ा सेवा समिति द्वारा दगल का आयोजन किया । इस दौरान क्षेत्र के पहलवानों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया।

सोमवार को पचैंडा गांव में आयोजित दंगल के शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।

इस दौरान पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दाव पेच दिखाकर लोगों का भरपुर मनोरंजन किया। इस दौरान विभिन्न भारवर्ग में आर्यन छपरोली, हमजा, दानिश, गौराव बिजनौर, आरिश शाहपुर, राहुल बिशु, शाहिल शाहपुर,शिव बिजनौर, जुबेर सरोम, हंस मेरठ,ओम, गोपाल पचैंडा,शिव, उत्तम, अमित,पकंज,शशांक आदि ने अपनी कला प्रदर्शन किया। इस मौके पर उदयबीर, नेत्रपाल, मांगेराम, अमरदीप,अनुज, बिट्टू, पंकज आदि उपस्थित रहें।

लेबल: