बुधवार, 10 अगस्त 2022

गमगीन माहौल में ताजिये कर्बला में दफन हुए

मीरापुर। मोहर्रम की 10 तारीख को शिया सोगवारो ने इमाम हुसैन की याद में निकाले गए मातमी जुलूस में जमकर मातम किया।शिया सोगवार इमाम हुसैन को याद कर ज़ार ज़ार रोये तथा मीरापुर व कैथोड़ा से मातमी जुलूस मीरापुर पहुँचा यहाँ से गमगीन माहौल में ताजियों को कर्बला पहुँचकर दफन किया।

मंगलवार को मोहर्रम की 10 तारीख में शिया सोगवारो का मातमी जुलूस मीरापुर के पचंदरा इमामबारगाह व कैथोड़ा के बाद इमामबारगाह से शुरू हुआ,दोनों मातमी जुलूस मीरापुर के मैन बाजार में एकत्र हुए तथा यहाँ शिया सोगवारो ने इमाम हुसैन की याद में जमकर खूनी मातम किया। मातमी जुलूस में शिया व सोगवारों ने रोते हुए इमाम हुसैन व उनके पूरे परिवार की शहादत को याद किया। मातमी जुलूस पचंदरा इमामबारगाह से शुरू होकर जामा मस्जिद,सरायगेट से होता हुआ मैन चौराहे पर पहुँचा तथा कैथोड़ा का जुलूस बड़े इमामबारगाह से शुरू होकर थावर वाली मस्जिद,सर्राफा बाजार से होता हुआ मीरापुर के मेन चौराहे पर पहुँचा तथा यहाँ मीरापुर व कैथोड़ा के शिया सोगवारो ने मिलकर जमकर जंजीरों से खूनी मातम कर इमाम हुसैन को याद किया ,इसके बाद ताजियों को गमगीन माहौल में कर्बला में दफन किया।इस दौरान मातम करने वालों में मुख्यरूप से नजीर हैदर,हैदर मेहंदी जैदी,अली जामिन जैदी,मशरूर इकबाल,शाहीन रज़ा, शमीम हैदर,नजमुल हसन,शमशुल हसन,वसीम हैदर,सज्जाद हैदर,मज़हर अब्बास,बाबर जैदी,शब्बीर हैदर,शबलु जैदी, आदि शामिल रहे।

लेबल: