PAK के खिलाफ मैच के लिए भज्जी ने चुनी प्लेइंग-11, इस प्लेयर को किया बाहर

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला होना है. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालेंगे.
मुकाबले से पहले आजतक पर एक खास कार्यक्रम सुपरहिट मुकाबला पेश किया गया. इसमे ंहरभन सिंह, मदन लाल और सुनील गावस्कर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपने विचार साझा किए. हरभजन सिंह और मदनलाल का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को दो स्पिनर्स के साथ जाना चाहिए.
हरभजन सिंह ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन का खेलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि ऑप्शनल प्रैक्टिस वही लोग बैटिंग करते हैं जिन्हें अगले दिन प्लेइंग-11 में चांस नहीं मिलता है. ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग करने की पूरी उम्मीद है और उनका फॉर्म भी शानदार रहा है. दिनेश कार्तिक का खेलने पर आपको हार्दिक पंड्या से चार ओवर डलवाने होंगे.
भज्जी की प्लेइंग-11 में ये प्लेयर्स
हरभजन सिंह ने कहा कि केएल राहुल और रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं विराट तीसरे और सूर्या चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. भज्जी ने अपनी प्लेइंग-11 में पंत, हार्दिक, चहल और जडेजा को भी जगह दी है. साथ ही हरभजन का मानना कि तीनों तेज गेंदबाजों आवेश खान, भुवी और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में होना चाहिए. हरभजन तीन स्पिनर्स को खिलाने के पक्ष में नहीं दिखाई दिए और उन्होंने अश्विन को प्लेइंग-11 में नहीं रखा.
मदन लाल ने कही ये बात
1983 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य मदन लाल ने कहा, इस बार भारतीय टीम की तैयारी काफी अच्छी है उसने 24 मैच खेले हैं. भारत बहुत पॉजिटिव साइड दिखाई दे रही है. पिछली बार जो हमने गलतियां की थी इस बार ना हों. केएल राहुल और रोहित शर्मा काफी अहम होगे और को पहले छह-सात ओवर्स में अच्छा खेलना होगा. भारत का मिडिल ऑर्डर काफी स्ट्रॉन्ग लग रहा है. हार्दिक और रवींद्र जडेजा ने तो काफी शानदार खेल दिखाया है.'
मदन लाल ने आगे कहा, 'तीन तेज गेंदबाज खेलना काफी जरूरी है. हार्दिक पंड्या कल यदि चार ओवर्स फेंके तो काफी अच्छा रहेगा. पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों बाबर और रिजवान से भारत को सावधान रहना होगा. दोनों खिलाड़ी खेल को चलाना जानते हैं. सुनील गावस्कर ने कहा कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के प्रदर्शन से टीम इंडिया को सीखना चाहिए.
विराट को भज्जी ने दी ये सलाह
भज्जी ने कहा, 'जब पुराना होगा तो वह हरकत कर सकता है. रिवर्स करने के लिए आपके पास पेस होनी चाहिए. गेंद स्विंग नहीं होगा यह बात सबको मालूम है. अगर आपने 170 रन बना लिए तो पाकिस्तान के लिए चेज करना मुश्किल हो सकता है. ब्रेक लेना खिलाड़ियों के लिए काफी उपयोगी रहता है. मुझे लगता है हालिया ब्रेक विराट कोहली को काफी फायदा पहुंचाएगा. विराट कोहली को अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट्स से बचना चाहिए.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ