रविवार, 4 सितंबर 2022

कोरी समाज ने केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने रखी समस्याएं

कोरी समाज ने समाज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के सामने अपनी समस्याओं को गिनाया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने समाज की दिक्कतों को सुना व जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया।

रविवार को रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम का शुभरांभ मुख्य अतिथित केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, हिन्दू नेता डा. साध्वी प्राची आर्य व विशिष्ठ अतिथि सदस्य राज्य पिछडा वर्ग आयोग जगदीश पांचाल,सोमपाल सिंह भाटी, कैलास चंद्र नीरज धानिया आदि ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय कोरी भुइयांर समाज महासभा जिला अध्यक्ष बलराज कोरी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व मेरठ मण्डलों में कोरी जाति के लोग लगभग 12 लाख से अधिक की संख्या में निवास कर रहे हैं, जिनका पैतृक व्यवसाय कोरा कपडा बुनना रहा है और 1978 से कोरी अनुसचित जाति के जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त करते आ रहे हैं। गांव में रहने वाले अन्य समाज के लोग भी हैं जो हमें सामान्य भाषा में जुलाहा कहकर पुकारते हैं। जिसके कारण कोरी जाति से द्वेष रखने वाले व्यक्ति अपने स्वार्थ के कारण शासन, प्रशासन व न्यायालय को गुमराह करते आ रहे है और न्यायालय में कोरी जाति के लोगों का उत्पीडन करने की भावना से बार-बार याचिका दायर कर मानसिक उत्पीड़न करते रहते हैं।

लेबल: