छात्र की पिटाई के विरोध में छात्रों का हंगामा, जाम लगाया
आठवीं कक्षा के छात्र के साथ अध्यापक द्वारा मारपीट के विरोध में छात्रों ने जाम लगा कालेज के बाहर धरना दिया। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी स्थित इंटर कॉलेज में आठवीं कक्षा के छात्र सुहेल के साथ अध्यापक द्वारा मारपीट का मामला हो गया था, जिसमें शुक्रवार को सैकडों छात्र कॉलेज के गेट के बाहर आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा करने लगे।
वहीं धरने पर पहुंचे कमेटी के सदस्य व प्रधानाचार्य ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया व अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन छात्र नहीं माने तथा हंगामा करने लगे। सूचना पर भोपा थाना अध्यक्ष और शुक्रताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच छात्रों ने जाम लगा दिया, जिससे रोड के दोनों ओर वाहनों की भीड़ लग गई। पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ