थोड़ी देर में नौसेना में शामिल होगा INS विक्रांत, कोचीन शिपयार्ड पहुंचे पीएम मोदी

28 (नौट) समुद्री मील है स्पीड
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
IAC विक्रांत में 2,300 कंपार्टमेंट के साथ 14 डेक हैं जो लगभग 1,500 जवानों को ले जा सकती और इनकी भोजन की जरूरत को पूरा करने के लिए, इसकी रसोई में लगभग 10,000 रोटियां बनाई जा सकती हैं. इस युद्धपोत में 88 मेगावाट बिजली की चार गैस टर्बाइनें लगी हैं और इसकी अधिकतम गति 28 (नौट) समुद्री मील है. यह 20,000 करोड़ की लागत से बना है. यह पूरी परियोजना रक्षा मंत्रालय और सीएसएल के बीच डील के तीन चरणों में आगे बढ़ी है. यह मई 2007, दिसंबर 2014 और अक्टूबर 2019 में पूरी हुई हैं. यह "आत्मनिर्भर भारत" का आदर्श उदाहरण है, जो 'मेक इन इंडिया' पहल पर जोर देता है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ