बुधवार, 7 सितंबर 2022

मुजफ्फरनगर : हाईवे पर हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दिल्ली निवासी दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिल्ली के जैतपुर विस्तार बदरपुर दिल्ली निवासी करण (20 वर्ष) अपने साथी महेश कुमार 25 वर्ष और लक्की 16 वर्ष निवासी एकता विहार दिल्ली के साथ मसूरी में घूमने गए थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। मंगलवार रात तीनों बाइक से वापस दिल्ली लौट रहे थे। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बागोवाली कट के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। तीनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने करण और महेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि लक्की का उपचार अस्पताल में ही चल रहा है। करन के पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

लेबल: