बिजली की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
शुक्रवार को सैकडों की संख्या में ग्रामीणों ने जौला के छोटे बिजलीघर पर पहुंच कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। विधुत एसडीओ ने जौला क्षेत्र के जेई कृष्ण कुमार को मौके पर भेजा। जेई के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी पांच मांग रखी। जब तक पूरे गांव में जर्जर लाईने बदलकर केबिल के द्वारा तारबंदी नही की जाती गांव में जांच नही आने दी जाएगी। मीटर से संबंधित समस्याओं को पहले सुना जाए और उपभोक्ताओं की समस्या का निस्तारण किया जाए। उपभोक्ता के मीटर तक केबिल का इंतजाम किया जाए। पिछले दिनों हुई फर्जी छापेमारी के दौरान सभी के मुकदमे वापिस लिए जाए तथा टाउन की लाइन अलग की जाए जिससे टाउन में लगने वाले ट्यूबवेल कनेक्शन का लोड गांव की ग्रेड पर ना हो। जिस पर जेई ने उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान हाजी जमशेद, बाबा मुन्ना, अब्दुल जब्बार, इकबाल एडवोकेट, गुलरेज एडवोकेट, रहीश भड़ाना, कालन खां एडवोकेट, ठाकुर ठाठ सिंह, रामनिवास शर्मा, राशिद राणा, मेहताब डेरा, अरशद प्रधान, वसीम राणा, फरीद बाबा, जीशान अहमद आदि मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ