मुजफ्फरनगर : भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
भारी बारिश के चलते डीएम के आदेश पर जिले के कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि आज भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए डीएम की सहमति से जनपद के समस्त बोर्ड के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि जो बच्चे विद्यालयों में आ गए हों, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर बैठा लें और बारिश हलके होते ही अभिभावक के संरक्षण में उनको घर भेज दें। आदेश की अवहेलना के कारण यदि कहीं कोई अप्रिय घटना होती है तो सम्बंधित संस्था के जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ