नवागांतुक छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया
श्रीराम ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में नवागांतुक छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चैयरमेन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने इंजीनियरिंग के नए छात्रों से प्रश्नो के माध्यम से बात की तथा सभी का उत्साह बढाया। इस अवसर पर डा. आलोक गुप्ता कहा कि बच्चों को अपने विचारो को कभी दबाना नही चाहिए। एक छोटे विचार से भी दुनियॉ में क्रान्ति लायी जा सकती है। कार्यक्रम मे डा. मोहित शर्मा, ई. पवन कुमार गोयल, डा. विकास अग्रवाल, डा. आकांशा सिंह, कनुप्रिया, अंशुमन, आलोक जैन आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ