वाजिदपुर खुर्द में युवक को गोली मारी, हालत गंभीर
गांव वाजिदपुर खुर्द निवासी राजकुमार पुत्र जगत सिंह ने बताया कि चाचा का लड़का अनुज पुत्र सौदान रविवार शाम को घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान चार युवक आए और उन्होंने अनुज को पकड़ लिया ।विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने तमंचे से अनुज पर गोली चला दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा तो उन्होंने उस पर भी फायर झोंक दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। बताया कि गोली मारने के बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर मौके से फरार हो गए। राजकुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को अनुज का शुभम के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामला कोतवाली तक भी पहुंचा था। तभी से दोनों के बीच रंजिश चली आ रही है। रविवार को उसी रंजिश के चलते चारों युवकों ने अनुज को जान से मारने की नियत से गोली मारी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गंभीर हालत के चलते उसको रेफर कर दिया गया। राजकुमार ने भतीजे पर हुए जानलेवा हमले में चार युवकों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ