सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर : रेलवे लाइन के समीप पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

खतौली। सोमवार सुबह आवास विकास के कॉलोनी के सामने रेलवे लाइन के समीप पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया।

सोमवार सुबह आसपास क्षेत्र के लोग रेलवे लाइन से होते हुए अपने खेतों पर जा रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति की नजर लाइन के समीप झुंड में खड़े एक पॉपुलर के पेड़ पर पड़ी जिस पर एक युवक का शव लटका हुआ था। शव लटका होने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर मौजूद लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक की जेब से मोबाइल और एक चाबी मिली। इसको पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की जेब से मिले मोबाइल से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होने के बाद ही युवक की मौत का कारण पता चल सकेगा।

लेबल: