तेंदुए की दहाड़ से सहम उठे ग्रामीण
रामराज क्षेत्र के गांव जीवनपुरी निवासी संजीव शर्मा ने बताया कि वह शाम के समय अपने नोकर बबलू व अन्य किसानों के साथ जंगल से लौट रहे थे। इस दौरान किसानों ने एक ईंख के खेत के पास तेंदुआ देखा तो वह सभी चुपचाप जंगल से लौट आए, किन्तु शाम के समय तेंदुए ने गांव के नजदीक दहाड़ना शुरू किया तो उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण सहम उठे। जीवनपुरी के ग्रामीण रात में जागकर पशुओं की रक्षा कर रहे हैं। ग्रामीण आशीष शर्मा ने बताया कि दोपहर में भी जंगल गए किसानों ने तेंदुआ देखा था तथा इसकी जानकारी वनकर्मी को दी तो वनकर्मियों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की। वनकर्मियों ने रविवार को तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया। बता दें कि तीन दिन पूर्व गांव जीवनपुरी निवासी श्याम सिंह के पिटबुल कुत्ते को उठाकर तेंदुए ने एक ईख के खेत मे कुत्ते को अपना निवाला बना लिया था।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ