शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

जमीन बेचने से बचाने को साले ने की थी जीजा की हत्या

खतौली पुलिस ने रसूलपुर कला के जंगल मे किसान की हत्या कर शव फेंकने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या किसान के साले ने ही दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मृतक के साले तथा साली के लड़के को गिरफ्तार किया है, जबकि हत्या में शामिल एक आरोपी अभी फरार है। किसान की हत्या जमीन बेचने से बचाने के लिए की गई है।

थाना प्रभारी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गुरुवार को मीरापुर रोड पर जानसठ थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कला निवासी रामबीर की हत्या के आरोप में उसके साले धर्मराज निवासी खानपुर खतौली तथा साली के लड़के मोनू निवासी सिकरोड़ गाजियाबाद व छोटू निवासी पिलौना थाना फलावदा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस को पूछताछ में धर्मराज उर्फ रजनीश व मोनू ने बताया कि वह तीनों तिसंग अड्डे पर बैठकर शराब पी रहे थे। वहीं से फोन कर रामबीर को बुलाया था। शराब पीने के बाद खतौली आकर कुछ खाने-पीने की बात हुई। इसी बीच उनकी जमीन को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा के पास 20 बीघा जमीन थी। जिसमें वह 15 बीघा जमीन बेचकर खा गया था। बाकी बची 5 बीघा जमीन को भी वह बेचना चाह रहा था। उसके दो पुत्रियां हैं। सब उसे जमीन बेचने को मना कर रहे थे लेकिन वह नहीं मान रहा था।

जब वह गांव रसूलपुर कलौरा के जंगल में पहुंचे तो रामबीर की बाइक का तेल खत्म हो गया था। उनका इरादा उसे गंगनहर में डालने का था। बाइक का तेल खत्म होने के कारण उसकी गला दबाकर वहीं हत्या कर दी और वापस बहन के यहां गांव चले गए थे। पुलिस ने दोनों हत्यारों का चालान कर दिया है। पुलिस फरार हुए हत्यारे की तलाश में दबिश दे रही है।

लेबल: