शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022

'पुतिन मजाक नहीं कर रहे...', परमाणु हथियारों पर बाइडेन ने दुनिया को चेताया

रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध पिछले कई महीनों से जारी है. स्थिति जमीन पर अभी भी विस्फोटक बनी हुई है, ऐसे में परमाणु हमले की आशंका को भी नकारा नहीं जा रहा. अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि दुनिया Armageddon के करीब पहुंच गई है.

असल में Armageddon शब्द बाइबल में इस्तेमाल होता है. इसका मतलब होता है कि दुनिया अपना आखिरी युद्ध लड़ने वाली है. इसे सबसे विनाशकारी युद्ध माना जाता है जिससे दुनिया तबाह हो जाएगी. अब जो बाइडेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए इसी शब्द का इस्तेमाल किया है. उनका ये कहना बताता है कि जमीन पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और पुतिन की परमाणु वाली धमकियां भी मजाक नहीं हैं.

बाइडेन ने दुनिया को चेताया

इस बारे में राष्ट्रपति जो बाइडेन कहते हैं कि व्लादिमीर पुतिन तब मजाक नहीं कर रहे थे जब वे परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की बात करते हैं. आखिरी बार Cuban Missile Crisis के दौरान हमने Armageddon वाली स्थिति देखी थी. अब जो बाइडेन की तरफ से ये बयान उस समय आया है जब लगातार रूसी राष्ट्रपति द्वारा परमाणु हमले की धमकी दी जा रही है. यूक्रेन जरूर उन धमकियों को डराने वाली रणनीति बता रहा है, लेकिन रूस अपना आक्रमक रुख कायम रखे हुए है. खुद पुतिन कह रहे हैं कि वे अपने देश की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने वाले हैं. उनका इतना कहना ही परमाणु हमले की आशंका को बढ़ा गया है.

इ धमकियों पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं. उनका कहना है कि हमारी सेना ने कई इलाकों को रूस के कब्जे से मुक्त करवा दिया है, कई क्षेत्रों में रूसी सेना को पीछे खदेड़ा गया है.

रूस पर कड़े प्रतिबंध की बात

लेकिन अब क्योंकि पुतिन परमाणु हमले की चेतावनी दे रहे हैं, ऐसे में अमेरिका भी सख्त रुख अपना रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका नाटो देशों के क्षेत्र की हर एक इंच जमीन की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम नाटो के सहयोगियों के साथ खड़े हैं. इसलिए मिस्टर पुतिन मैं जो कह रहा हूं, उसे गलत मत समझिए. मैं अपने सहयोगियों के करीबी संपर्क में हूं और हम फिर नए प्रतिबंध की घोषणा कर रहे हैं.

लेबल: