सोमवार, 3 अक्टूबर 2022

'भारत के एयरस्पेस में घुस गया है बम वाला विमान...', PAK से आया फोन और दिल्ली में मचा हड़कंप

ईरान के तेहरान से भारत के एयरस्पेस में आए कथित तौर पर बम वाले विमान ने देश भर की सुरक्षा एजेंसियों में 1 घंटे के लिए कोहराम मचा दिया. ये विमान दिल्ली के एयरस्पेस में उतरना चाहता था लेकिन मौके की नजाकत को भांपते हुए इंडियन एयरफोर्स ने इस विमान को जयपुर या फिर चंडीगढ़ में उतरने का ऑप्शन दिया था. लेकिन इस विमान के क्रू ने ये स्वीकार नहीं किया. 

बता दें कि पहले ईरान के महान एयर की फ्लाइट संख्या W581 तेहरान से चीन के ग्वांग्झू शहर जा रही थी. विमान के उड़ने के बाद विमान के क्रू को जानकारी मिली कि फ्लाइट में बम है. उस वक्त ये विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस में था. कुछ ही मिनटों में विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस को क्रॉस कर भारत के एयरस्पेस में आ गया. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ये सूचना दी कि तेहरान से उड़े एक विमान में बम की आशंका है और ये विमान दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कर सकता है. 

पाकिस्तान से आए इस खबर ने दिल्ली एयरपोर्ट, वायुसेना और भारत की खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया.  दिल्ली एयरपोर्ट बम के संभावित खतरे अथवा इमरजेंसी लैंडिंग दोनों ही सिचुएशन के लिए तैयार था. तभी लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से भी विमान के क्रू ने संपर्क किया और बम के खतरे का हवाला देकर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. 

फ्लाइटरडार 24 से ली गई तस्वीर

लेकिन दिल्ली एयर ट्रैफिक ने तुरंत इंडियन एयरफोर्स को अलर्ट कर दिया. कुछ ही मिनटों में इंडियन एयरफोर्स के सुखोई जेट अलर्ट हो गए. देखते ही देखते एयरफोर्स के दो सुखोई जेट ने इंडियन एयरस्पेस में इस ईरानी विमान को घेर लिया. ताकि विमान किसी भी तरह दिल्ली में लैंड न कर सके. वायु सेना सुखोई विमान एक सुरक्षित दूरी से इस विमान को घेरे हुए थे. फिर इस विमान के क्रू से संपर्क स्थापित किया गया. कुछ देर बाद मौके की नजाकत को समझते हुए इस विमान को इंडियन एयरफोर्स ने जयपुर या फिर चंडीगढ़ में लैंड करने का विकल्प दिया. 

दुनिया भर की फ्लाइट पर नजर रखने वाली संस्था फ्लाइटरडार24 ने बताया कि इस विमान ने दो बार अपनी निर्धारित ऊंचाई से नीचे आने की कोशिश की. यानी कि विमान ने लैंड करने की कोशिश की, लेकिन ये लैंडिंग नहीं हो सकी.   

45 मिनट तक दिल्ली से राजस्थान के बीच चक्कर लगाता रहा विमान. (फ्लाइटरडार24 की तस्वीर)

लेकिन विमान के पायलट ने जयपुर या चंडीगढ़ में उतरने में अनिच्छा जताई.  इस बीच इंडियन सिक्योरिजीट एजेंसीज ने तेहरान से संपर्क साधा और इस विमान के बारे में जानकारी मांगी और ये पूछा कि क्या विमान में बम की अफवाह सही है. कुछ ही मिनटों में तेहरान से इस बाबत स्पष्टीकरण या गया कि विमान में बम की अफवाह पुष्ट नहीं है. इसके बाद एयरफोर्स के विमानों ने इस ईरानी फ्लाइट को चीन के ग्वांग्झू शहर की ओर जाने दिया.  

हालांकि इस दौरान भारत के सभी एयरबेस को अलर्ट कर दिया गया था. और सुरक्षा एजेंसिया चौकस थीं. भारत की सुरक्षा अभी भी इस विमान के रूट पर नजर बनाए हुए है. 

लेबल: