मुजफ्फरनगर में मदन भैया की उम्मीदवारी पर फैसला 3 बजे:भाजपा नेता की शिकायत पर RO के सामने दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं में हुई बहस
खतौली उपचुनाव के रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन गोपाल उर्फ मदन भैया की उम्मीदवारी पर फैसला 3 बजे तक आ जाएगा। भाजपा नेता ने मदन भैया के नामांकन में बहुत सी त्रुटियां होने का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। शुक्रवार को रिटर्निंग आफिसर ने दर्ज कराई आपत्ती पर दोनों पक्ष की बहस सुनी। शिकायतकर्ता एड. शिवराज त्यागी और उम्मीदवार मदन भैया की और से प्रमोद त्यागी एड. के बीच गर्मागर्म बहस हुई।
भाजपा प्रशिक्षण प्रमुख ने दर्ज कराई थी शिकायत
रालोद प्रत्याशी के रूप में मदन भैया ने खतौली उपचुनाव के लिए सपा और रालोद नेताओं के साथ 16 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया था। उनके नामांकन पत्र में दर्शाए गये आपराधिक और संपत्ति के विवरण को लेकर कई सवाल उठने लगे थे। विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया था कि मदन भैया ने अपने शपथ पत्र में नियमों की अनदेखी की और सही जानकारी छिपाई है। गुरूवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के जिला प्रशिक्षण प्रमुख शिवराज त्यागी एडवोकेट, वेदप्रकाश त्यागी खतौली तथा एक अन्य ने रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम खतौली जीत सिंह राय के समक्ष मदन भैया के नामांकन के खिलाफ चुनौती पेश करते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी।
मदन भैया के नामांकन में निकाली थी कमियां
शिवराज त्यागी की शिकायत में कहा गया था कि गाजियाबाद जनपद के थाना लोनी के गांव शरफूदीन जावली निवासी 63 वर्षीय मदन भैया पुत्र भूलेराम ने रालोद प्रत्याशी के रूप में 05 दिसंबर को प्रस्तावित खतौली उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है, उसमें प्रारूप-26 नियम 4क जो संलग्न किया गया है, वह पूर्णतः विधि सम्मत नोटरी द्वारा सत्यापित नहीं है। आरोप है कि उसमें बहुत त्रुटियां हैं, जैसे कि प्रारूप-26 में नोटरी के द्वारा पेज पर किसी भी तिथि का उललेख न हीं है, केवल अंितम पेज पर तिथि डाल दी गई है। बाकी किसी भी पेज पर तिथि का उल्लेख नहीं है और न ही छोटी मोहर कॉलम बन्द होने के बाद लगी है और न ही पेज नम्बर डाले गये हैं।
FIR की जगह लिख दी मुकदमा अपराध संख्या
भाजपा नेता शिवराज त्यागी ने अपनी शिकायत में कहा कि एफीडेटि के अन्तर्गत जो सारणी मुकदमों के बारे में मांगी गई है, जैसा कि संबंधित पुलिस थाने के नाम व पते के साथ प्रथम इत्तला रिपोर्ट संख्या का कॉलम है, जिसमें रिपोर्ट की संख्या होनी चाहिए, जबकि मुकदमा अपराध संख्या की संख्या लिख दी गई है, देानों चीजें अलग अलग हैं। कहा गया कि यह भी एक त्रुटि है और इसी प्रकार की कमी कई जगह मदन भैया के नामांकन में होने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में भाजपा नेता ने कहा कि जो शपथ पत्र प्रारूप-26 नियम 4 क में दिया गया है, वो सही नहीं है। इसी आधार पर उन्होंने रिटर्निंग ऑफीसर से रालोद प्रत्याशी मदन भैया का नामांकन निरस्त करने की कार्यवाही करने की मांग की है।
दोनों और से आरओ के समक्ष दिये गए गंभीर तर्क
रालोद प्रत्याशी के विरुद्ध दर्ज कराई गई शिकायत पर रिटर्निंग अधिकारी जीत सिंह राय ने शुक्रवार को सुनवाई की। शिकायतकर्ता एड. शिवराज त्यागी ने शिकायत में दर्ज कराए गए तथ्यों को फिर से प्रदर्शित किया। जबकि बचाव पक्ष की और से सपा जिलाध्यक्ष और एड. प्रमोद त्यागी ने बहस की। एड. प्रमोद त्यागी ने बताया कि शिकायत में दर्शाए तथ्य तर्कहीन हैं। कोई भी तथ्य नामांकन के दौरान छिपाया नहीं गया है। लोगों को लोकतांत्रिकअधिकासरों से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। 3 बजे तक आरओ का फैसला आ जाएगा। कहा कि पूरी उम्मीद है कि रालोद-सपा उम्मीदवार का पर्चा स्वीकार होगा।
खबरें और भी हैं...
<< मुख्यपृष्ठ