शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

"मैं मॉडर्न जमाने का अभिमन्यु, चक्रव्यूह से निकलना जानता हूं" : केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान है और साथ ही गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश गर्म है. ऐसे में दिल्ली के सियासी मिजाज को समझने के लिए आजतक ने 'एमसीडी पंचायत' कार्यक्रम रखा. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. वह बोले कि बीजेपी ने मुझे फंसाने के लिए गुजरात के साथ दिल्ली एमसीडी चुनाव कराया, लेकिन मैं नए जमाने का अभिमन्यू हूं. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बात को साफ है कि बीजेपी अगर किसी से डरती है तो सिर्फ आम आदमी पार्टी से. उन्होंने कहा कि गुजरात के साथ ही दिल्ली में एमसीडी चुनाव कराया. इन लोगों ने हमे चक्रव्यूह में फंसाने की कोशिश की, लेकिन मैं मॉर्डन जमाने का अभिमन्यु हूं. वो अभिमन्यूह चक्रव्यूह में फंस गया था, लेकिन मुझे इनके चक्रव्यूह से निकलना आता है.

गुजरात चुनाव पर क्या बोले केजरीवाल?

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने बहुत प्यार दिया. माहौल है, ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. मेरे लिए गुजरात और दिल्ली दोनों ही जगह के लोग हमारे हैं. हम दिल्ली भी जीतेंगे और गुजरात में भी सरकार बननी चाहिए. एमसीडी का चुनाव  अगर अप्रैल में होते तो बीजेपी की 60 से 67 सीटें आ रही थी, लेकिन अब उनकी बीस से कम सीटें आ रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छह महीने में बीजेपी के लोगों ने जो गंध मचाया, उससे बीजेपी का ही नुकसान हुआ है. मनीष सिसोदिया के ऊपर आरोप लगाए और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. निगेटिव राजनीतिक को लोग पसंद नहीं करते हैं. इसीलिए बीजेपी गुजरात भी हारेगी और दिल्ली में तो हार ही रहे हैं.

सुकेश को स्टार प्रचारक बनाए बीजेपी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में 15 साल से बीजेपी है और गुजरात में 27 साल से बीजेपी है. गुजरात और दिल्ली एमसीडी में इन्होंने जो काम किए हैं, उसपर जब लोग उनसे रिपोर्ट कार्ड मांगते हैं तो ये लोग सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी लेकर आते हैं. सुकेश वो भाषा बोल रहा है जो बीजेपी के नेता बोलते हैं. सुकेश को इन्हें गुजरात में अपना स्टार प्रचारक बना देना चाहिए. उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बना देते. क्या पता उसी के दम पर उन्हें वोट मिल जाए.  देश के जितने बड़े ठग हैं वो सभी एक पार्टी में जाते हैं. वो पार्टी उन्हें संरक्षण देती है और हमारा उससे क्या लेना देना. 

केजरीवाल ने कहा, 'मैं छाती चौड़ी करके कहता हूं कि मैं कट्टर ईमानदार हूं.' उन्होंने कहा कि ये लोग कभी शराब घोटाले की बात करते हैं. कभी बस घोटाले की बात करते हैं. रोज ये लोग बस झूठे आरोप लगाते हैं. अब मुझ पर इतने आरोप लग रह हैं. मुझे सीबीआई ईडी दे दो. आधे से ज्यादा बीजेपी नेता जेल में होंगे. 

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने दस लाख करोड़ का कर्जा माफ कर दिया. फ्री में तो नहीं किया होगा. ये लोग विजय माल्या को देश से भगा देते हैं. मोरबी के हत्यारों को बचाते हैं. वहीं जो गरीबों का भविष्य बनाने की कोशिश करते हैं उस मनीष को भ्रष्टाचारी कहते हैं. आप भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ लड़ रहे हैं. 

'देश को डबल इंजन नहीं, नए इंजन की सरकार चाहिए'

दिल्ली के सीएम ने कहा कि देश की सियासत बदल रही है. देश के लोगों को अब डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए बल्कि अब नए इंजन की सरकार चाहिए. इनके दोनों इंजन कोयले से चलते हैं जबकि नया इंजन तो बिजली से चलता है. नई विचारधारा, नए चेहरे हैं और नया एजेंडा. ठंडी हवा के झोंके जैसे हैं हम.

लेबल: