शनिवार, 26 नवंबर 2022

पंजाब: पठानकोट की पहाड़ीपुर पोस्ट पर दिखे 2 संदिग्ध, BSF ने की 7 राउंड फायरिंग    

पंजाब के पठानकोट की पहाड़ीपुर पोस्ट पर 2 संदिग्ध शख्स देखे गए, जिन पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने फायरिंग की, जिसके बाद दोनों पाकिस्तान की सीमा की ओर भाग गए.  

इसके अलावा पंजाब के ही अमृतसर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास शुक्रवार रात करीब 9 बजे पाकिस्तान की ओर से भारत आने वाली एक संदिग्ध उड़ने वाली ड्रोन जैसी चीज की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद बीएसएफ की डाओक सीमा चौकी की पार्टी ने उस फायरिंग की, जिसके बाद वो पाकिस्तान की ओर लौट गई. हालांकि तब तक उसे जवानों ने उसे नीचे गिरा लिया. रात करीब 9 बजकर 5 मिनट पर जवानों ने उसे बरामद कर लिया.
 

लेबल: