गुरुवार, 24 नवंबर 2022

अटाली में भूमि विवाद में संघर्ष, एक की मौत, कई घायल


गांव अटाली में जमीन की रंजिश के चलते दिन निकलते ही दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों महिलाएं व पुरुष घायल हो गए। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अटाली में पाल समाज के रामस्वरूप व चमन पुत्रगण रतिया व कश्यप समाज के ब्रह्मपाल पुत्र दीना व हरिओम पुत्र धर्मवीर आदि के बीच खेती की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। रामस्वरूप पाल पक्ष के अंकित पुत्र ब्रह्मपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि वह सुबह 8 बजे अपने खेत में गेहूं की बुवाई व गन्ने की छिलाई करने के लिए पहुंचे। तभी हरिओम, राजीव, संजीव पुत्रगण धर्मवीर, मिलन पुत्र राजबल, अनिल, मुखिया, सुनील, पंकज पुत्रगण ब्रह्मपाल, कमल पुत्र बाबू, अफसर पुत्र अंतवीर व आशीष आदि ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें 25 वर्षीय अमित पुत्र हरपाल, विपिन उर्फ नितिन पुत्र हरपाल, कंवरपाल पुत्र रामस्वरूप, कैलादेवी पत्नी हरपाल, गोविंद पुत्र रामस्वरूप व पूजा पुत्री सियानन्द घायल हो गए। पूजा के अलावा घायलों को बुढ़ाना सीएचसी से मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां से उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मेरठ ले जाते समय रास्ते मे अमित की मौत हो गई। पुलिस ने अंकित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।

संघर्ष में कई लोग घायल

गांव अटाली में हुए संघर्ष में पाल समाज के अमित, विपिन, कंवरपाल, कैला देवी व गोविंद तथा कश्यप समाज के सन्तलेश, राजीव, बाबू व चंद्रपाल आदि 9 महिलाएं व पुरुष की स्थिति गम्भीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। जिनमें अमित की मौत हो गई।

लेबल: