सोरम में विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
शाहपुर। गांव सोरम में विद्युत विभाग की टीम द्वारा बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान ग्रामीणों ने 3 विद्युत कर्मियों को बंधक बनाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत कर्मी मकानों की छतों पर चढ़कर चेकिंग कर रहे थे हैं । देर शाम ग्रामीणों ने चेतावनी देकर विद्युत कर्मचारियों को छोड़ दिया।
थाना क्षेत्र के गांव सौरव मे मंगलवार की शाम विद्युत कर्मी गांव में बिजली चोरी की चेकिंग कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मचारियों ने चेकिं के दौरान उनके साथ बदसलूकी की। िजससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों को एक मकान में बंधक बना िलया। काफी देर तक ग्रामीण उन्हें बंधक बनाए रहे। हालांिक बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड दिया। इस संबंध मे पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ