नाला निर्माण की ऊंचाई को लेकर चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना हुए नाराज
बुधवार को कस्बे के व्यापारियों ने नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना को नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा निर्माणाधीन नाले की ऊंचाई को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि मौजूदा सड़क से 5 फीट ऊपर नाला बनाया जाता है तो सड़क के दोनों ओर स्थित व्यापारियों एवं आवासीय कालोनियों का बरसात का पानी की निकासी होने की बहुत गंभीर समस्या हो जाएगी। इतना ही नहीं स्थानीय व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा उन्होंने प्रवेंद्र भडाना से मांग करते हुए कहा कि मौजूदा सड़क के लेवल में ही हाईवे का निर्माण होना चाहिए। चेयरमैन ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी सभी व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही हाईवे का निर्माण कराया जाएगा। इसके उपरांत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना ने एसडीएम अभिषेक कुमार से कार्यालय में जाकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी सूरत में 5 फीट ऊंचाई के नाले का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। एसडीएम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों से बात कर समस्या के निदान के लिए कहां है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ