आयोग के दिशा-निर्देशों का किया जाये शत प्रतिशत पालन: डीएम
चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए 15-खतौली विधानसभा उपचुनाव के प्रेक्षकों डा. राज किशन प्रुर्थी, पुलिस प्रेक्षक ओम प्रकाश मीणा, व्यय प्रेक्षक विवेकानन्द की अध्यक्षता में लोकवाणी सभागार में उपनिर्वाचन से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम चंद्र भूषण सिंह एवं एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा खतौली उपचुनाव को भली-भांति संपन्न कराने हेतु समस्त प्रेक्षकों को कार्यों की जानकारी दी।
डीएम ने बताया कि जनपद के समस्त विभागों के मतदान कार्मिकों की सूचियां सॉफ्टवेयर पर फीडिंग, जनपद स्तर पर स्वीप से संबंधित जागरूकता अभियान को विभिन्न कार्यालयों, कालेजों एवं अन्य संस्थानों में स्लोगन, नारे, पतंग प्रतियोगिता आदि द्वारा जागरूक किया जाए। प्रभारी अधिकारी टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, लाइट, साउंड आदि सभी संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिये। उपनिर्वाचन की सूचनाओं का संकलन उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना कर ली जाए, निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुर्वीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, नगद धनराशि अवमुक्त टीम तथा शिकायत अनुर्वीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर गठित ईवीएम संबंधी प्रशिक्षण करा लिया जाये, कंट्रोल रूम/डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर 0131-2433023/1950 शिकायत की सूचना ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके एवं सी-विजिल आदि नेट के माध्यम से व्यवस्थाये सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन उनको निस्तारित एवं सुनिश्चित किया जाये। बिना अनुमति के खतौली विधानसभा में जनसभा न की जाये। एसएसपी ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पूरी तैयारियां कर ली गई है।
बैठक में एडीएम वि./रा. अरविन्द कुमार मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विघालय निरीक्षक, समस्त प्रभारी अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ