एक गाना, 5 दिन और कई राज्यों में विरोध... इस तरह विवादों में आई शाहरुख-दीपिका की पठान

शाहरुख खान को बतौर हीरो बड़े पर्दे पर देखने का क्रेज जनता में शायद कभी खत्म नहीं हो सकता. बॉलीवुड के बादशाह आखिरी बार पांच साल पहले फिल्म 'जीरो' में हीरो बने नजर आए थे. अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ उनकी ये फिल्म फ्लॉप तो हुई ही, मगर शाहरुख भी इसके बाद एक लंबे ब्रेक पर चले गए. ऊपर से बीच में कोविड 19 महामारी भी आ गई, तो ये ब्रेक और लंबा होता चला गया. आखिरकार मई 2022 में, जब फर्स्ट लुक टीजर के साथ शाहरुख की फिल्म 'पठान' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुआ तो जनता क्रेजी हो गई.
किंग खान का कमबैक है, तो धमाकेदार होगा ही. इसलिए 'पठान' से जुड़े छोटे से छोटे अपडेट को भी फैन्स ने खूब सेलेब्रेट किया. नवंबर की शुरुआत में 'पठान' का टीजर आने के बाद तो सोशल मीडिया पर सिर्फ शाहरुख की ही चर्चा थी. 12 दिसंबर को फैन्स की एक्साइटमेंट का पारा और बढ़ाने के लिए 'पठान' मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' शेयर किया. गाने में शाहरुख का डैशिंग लुक और दीपिका पादुकोण के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री से एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ने भी लगा था. लेकिन आजकल विवाद किसी भी फिल्म से बहुत दूर रहते कहां हैं!
रिलीज के कुछ ही देर बाद गाना विवादों में आ गया. बात शाहरुख की फिल्म से जुड़ी थी, तो मामला इतनी तेजी से उबला कि सिर्फ 5 दिनों के अंदर देशभर में कई जगह 'पठान' को लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. सोशल मीडिया की वर्चुअल दुनिया के साथ-साथ, रियल दुनिया में कई जिलों और इलाकों में 'पठान' के बॉयकॉट की आवाजें बुलंद हो रही हैं. फिलहाल शाहरुख की 'पठान' का विरोध इतना फैल चुका है कि कन्फ्यूजन होने लगा है- कहां विरोध चल रहा है, कहां नहीं, और चल क्या रहा है? तो आपकी सहूलियत के लिए हम ये गुत्थी सुलझा देते हैं:
क्यों हो रहा है 'पठान' विरोध?
'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण ने एक बिकिनी पहनी है, विवाद की शुरुआत बिकिनी के रंग से हुई. कई लोगों और संगठनों का कहना है कि दीपिका ने गाने में जो बिकिनी पहनी है, उसका रंग भगवा है. और गाने के लिरिक्स यानी बेशर्म-रंग के साथ भगवा रंग में बिकिनी दिखाया जाना सरासर गलत है. 'पठान' पर एक तरफ से आरोप यह है कि भगवा रंग एक धर्म विशेष के लिए बहुत गर्व और आस्था का विषय है और इस रंग के साथ फिल्म में ये जो बर्ताव हुआ है, वो धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है. इस वाले विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू महासभा और करणी सेना जैसे संगठन शामिल हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इसी लाइन पर 'पठान' का विरोध जताया है.
अश्लीलता का भी आरोप
'पठान' के विरोध में दूसरा बड़ा पॉइंट अश्लीलता फैलाने का है. कई लोगों और मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड का कहना है कि शाहरुख की फिल्म 'पठान' अश्लीलता प्रमोट कर रही है. उलेमा बोर्ड का ये भी कहना है कि पठान एक सम्मानित और समृद्ध कम्युनिटी है और शाहरुख की फिल्म इस गलत तरीके से दिखा रही है. बोर्ड इस आधार पर अपील कर रहा है कि लोग 'पठान' न देखें. कुछ लोग 'पठान' को एक अन्य धर्म विशेष के खिलाफ बताने लगे हैं.
'पठान' के विरोध में तीसरी साइड वो है, जहां से इस साल लगभग हर बड़ी हिंदी फिल्म का विरोध हुआ यानी 'बॉयकॉट बॉलीवुड' वाले. सोशल मीडिया पर पहले दो पॉइंट वालों के साथ मिलकर, तीसरे वाले भी शाहरुख की फिल्म न देखने की अपील कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार जारी हैशटैग ट्रेंड कराने वाले विरोध के साथ रियल जगहों पर 'पठान' के खिलाफ क्या क्या हुआ या हो रहा है, अब ये भी बता देते हैं.
बिहार में शाहरुख, दीपिका आदित्य चोपड़ा पर केस
बिहार में मुजफ्फरनगर के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में एडवोकेट 'पठान' से जुड़ा पहला केस दर्ज हुआ. एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने फिल्म 'पठान' को लेकर अश्लीलता फैलाने और हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. इस केस में फिल्म के एक्टर्स शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के खिलाफ शिकायत की गई है. आई पी सी की धाराओं 294, 297, 298, 153, 504 के तहत दर्ज हुए इस केस की सुनवाई 3 जनवरी 2023 को होनी है.
उत्तर प्रदेश में भड़के नेता और संगठन
राज्य के मथुरा जिले में हिंदू महासभा से जुड़े लोगों ने फिल्म में भगवा रंग को गलत तरीके से दिखाए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है. उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग की. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सलेमपुर से भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने भी 'पठान' को लेकर विरोध जताया है, तो वहीं सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि ने भी आपत्ति जताई. दोनों नेताओं का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री का एक वर्ग हमेशा से हिंदू धर्म को टारगेट करता रहा है. दोनों ने कहा कि भगवा, जो हमारे धर्म में पवित्रता का प्रतीक है, उसे अपमानित करने का काम किया गया है सरकार इसमें कड़े कदम उठाएगी.
मध्य प्रदेश में शाहरुख की फिल्म 'डंकी' के शूट पर प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शाहरुख की एक और आने वाली फिल्म 'डंकी' का शूट चल रहा था. फिल्म से नाराज विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने फिल्म के शूट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. उस समय 'डंकी' की कास्ट से कोई बड़ा एक्टर लोकेशन पर मौजूद नहीं था और शाहरुख के बॉडी डबल के साथ शूट चल रहा था. फिल्म के शूट पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो नारेबाजी भी हुई और काले झंडे भी दिखाए गए. संगठन के लोगों ने वहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया.
मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने भी 'पठान' के विरोध में आवाज उठाई है. राज्य में संगठन के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने कहा कि फिल्म में इस्लाम को गलत तरीके से दिखाया गया है और वो इसके बॉयकॉट की अपील करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म को रिलीज ही नहीं किया जाना चाहिए.
राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी विरोध
राजस्थान के अलवर में भी कुछ संगठनों ने 'पठान' के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के थिएटर मालिकों से फिल्म न दिखाने की अपील की और कहा कि धर्म का अपमान करने वाली इस फिल्म को दिखाने से बचें. छत्तीसगढ़ के में शिवसेना के महासचिव ने थिएटर मालिकों और मेकर्स के नाम लेटर लिख कर कहा कि वो छत्तीसगढ़ में फिल्म तभी रिलीज होने देंगे जब 'बेशर्म रंग' गाना हटाया जाएगा.
गुजरात में भी दीपिका की बिकिनी के रंग और 'बेशर्म रंग' गाने को लेकर कुछ संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की गुजरात विंग ने कहा कि फिल्म हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाती है और वो इन दृश्यों के साथ फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. संगठनों ने यह भी कहा है कि अगर राज्य में फिल्म रिलीज हुई तो ठीक नहीं होगा.
महाराष्ट्र के नेता राम कदम ने मांगी मेकर्स से सफाई
महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम ने भी सोशल मीडिया पर 'पठान' को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया. उन्होंने फिल्म को बैन करने या रिलीज रोकने जैसी तो बात नहीं कही, मगर अपने ट्वीट में कहा कि 'फिल्ममेकर्स को सामने आकर इस बात पर विचार करना चाहिए कि आखिर हिंदू संत समाज को फिल्म से क्या आपत्ति है.'
'पठान' विवाद पर शाहरुख खान का जवाब
अपनी फिल्म को लेकर हो रहे इस विरोध और बॉयकॉट की अपील पर शाहरुख खान, 'पठान' के किसी अन्य एक्टर या फिर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. लेकिन इस पूरे विवाद के बीच कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने सोशल मीडिया पर फ़ैल रही नेगेटिविटी को लेकर एक बयान जरूर दिया था. उन्होंने कहा कि एक खास तरह के नेगेटिविटी बढ़ने से सोशल मीडिया की खपत बढ़ती है और इससे इसकी कमर्शियल वैल्यू भी बढ़ जाती है. शाहरुख ने कहा, 'दुनिया चाहे कुछ भी कर ले, मैं और आप और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं... सब जिंदा हैं!'
शाहरुख के इस बयान पर उनके फैन्स ने तो बहुत चीयर किया और सोशल मीडिया पर सुपरस्टार का सपोर्ट भी किया. लेकिन इस बयान ने भी आग में घी का ही काम किया. शाहरुख के बयान पर रिएक्ट करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने कहा कि 'उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वो तेवर दिखा रहे हैं.' जैन ने कहा कि अगर शाहरुख ने माफी नहीं मांगी तो वो 'पठान' रिलीज नहीं होने देंगे.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ