सोमवार, 26 दिसंबर 2022

नेपाल के पशुपतिनाथ क्षेत्र में मुजफ्फरनगर के छह भारतीय पर्यटकों से लूट

भारत से नेपाल घूमने गए पर्यटकों के सथ काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर इलाके में मारपीट कर लूटपाट की एक और वारदात सामने आई है। मुजफ्फरनगर के रहने वाले इन छह पर्यटकों को एक शख्स होटल दिलाने के नाम पर कमरे में लग गया। वहां होटल के मालिक व कर्मचारियों ने कमरे में घुसकर मारपीट करते हुए नगद और ऑनलाइन मिलाकर 1.33 लाख रुपये लूट लिए। सोमवार को पीड़ित पर्यटकों ने नौतनवा एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

मुजफ्फरनगर के रहने वाले आफताब ने शिकायती पत्र दिया है। इसके मुताबिक वह बीते 21 दिसंबर को अपने दोस्त सलीम खान, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद आदिल, परवेज एवं वाहिद के साथ काठमांडू घूमने गए थे। वहां होटल की तलाश कर रहे थे कि एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें मिला और काठमांडू के लक्ष्मी मार्ग पर होटल पशुपतिनाथ एंड लॉज पर ले गया। कहा कि वहां रहने-खाने की बेहतरीन व्यवस्था है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे सभी उसकी बातों में आ गए और उसके साथ होटल पर गए। वहां उस व्यक्ति ने होटल मालिक से मिलकर उन सभी को डरा-धमकाकर पास में मौजूद 85 हजार रुपये नगद लूट लिया। मोबाइल भी छीन लिया गया। होटल मालिक के इशारे पर होटल के कर्मचारियों ने मोबाइल के यूपीआई कोड से भी डरा धमकाकर 48 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए।

एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भारतीय नागरिकों से नेपाल में हुए दुर्व्यवहार के मामले में डीएम को पत्र भेजकर दूतावास से संपर्क साधते हुए कार्रवाई की संस्तुति की गई है। भारतीय नागरिकों के साथ नेपाल में आए दिन हो रही इस तरह की वारदातें चिंताजनक हैं। नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस बाबत वार्ता की जाएगी।

राजस्थान के पर्यटकों से भी हो चुकी है लूट

इससे पहले रविवार को सोनौली पहुंचे राजस्थान के अजमेर के रहने वाले पांच पर्यटकों ने भी काठमांडू के एक होटल में लूटपाट की शिकायत की थी।

लेबल: