श्रेयस-अश्विन ने तोड़ा बांग्लादेश का सपना, टीम इंडिया ने मीरपुर टेस्ट के साथ सीरीज भी जीती

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने मीरपुर टेस्ट में भी जीत हासिल कर ली है. मैच के चौथे दिन शुरुआत में ऐसा लगा कि भारत यह मैच हार भी सकता है, लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी ने टीम इंडिया की लाज बचाई और भारत यह मैच 3 विकेट से जीत गया. टीम इंडिया ने इसी के साथ 2-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने संकट से टीम को निकाला और अंत में मैच भी जिताया.
मीरपुर टेस्ट स्कोरबोर्ड:
बांग्लादेश- 227 & 231
भारत- 314 & 145/7
हारते-हारते बची टीम इंडिया
बांग्लादेश ने भारत को इस मैच में 145 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने चौथे दिन की शुरुआत 45-4 के स्कोर से की थी, लेकिन देखते ही देखते उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए. ऐसे में भारत पर हार का संकट मंडराने लगा था. अंत में श्रेयस अय्यर (29 रन), रविचंद्रन अश्विन (42 रन) की अर्धशतकीय साझेदारी (71 रन) ने बांग्लादेश का सपना चूर-चूर कर दिया.
तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ, तब टीम इंडिया का स्कोर 45 रन पर 4 विकेट था और भारत को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत थी. जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर थी. चौथे दिन के शुरुआती ओवर्स में ही टीम इंडिया ने जयदेव उनादकट, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल का विकेट गंवा दिया था.
Ravichandran Ashwin and Shreyas Iyer's unbeaten 71-run stand take India over the line ✌️#WTC23 | #BANvIND | 📝 https://t.co/ZTCALEDTqb pic.twitter.com/aSdztm13zO
— ICC (@ICC) December 25, 2022
भारत का बांग्लादेश दौरा-
पहला वनडे: बांग्लादेश 1 विकेट से जीता
दूसरा वनडे: बांग्लादेश 5 रनों से जीता
तीसरा वनडे: भारत 227 रनों से जीता
पहला टेस्ट: भारत 188 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट: भारत 3 विकेट से जीता
दूसरी पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट-
1-3: केएल राहुल
2-12: चेतेश्वर पुजारा
3-29: शुभमन गिल
4-37: विराट कोहली
5-56: जयदेव उनादकट
6-71: ऋषभ पंत
7-74: अक्षर पटेल
दूसरी पारी में लड़खड़ा गई थी टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को शुरू में ही शीर्ष क्रम के चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे, जिससे यह मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था.
बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा. इस श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की कवायद में लगी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बनाए थे.
भारत और बांग्लादेश का टेस्ट रिकॉर्ड
• कुल टेस्ट- 13
• भारत जीता- 11
• बांग्लादेश जीता- 0
• ड्रॉ मैच- 2
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ