Live: गुजरात में ऐतिहासिक जीत की ओर बीजेपी, हिमाचल में कांग्रेस को बढ़त
Gujarat-Himachal Election Result 2022 Live Updates: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में गुजरात में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है. यहां कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी कांग्रेस आगे निकल जा रही है. जबकि मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव आगे चल रही हैं. यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भी सपा आगे चल रही है.
बीजेपी के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की चुनौती है, तो कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए पूरी कोशिश लगाई. वहीं, आप के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है.
हिमाचल प्रदेश और गुजरात के अलावा यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है. मैनपुरी सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. इसके अलावा जिन विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली सीट, ओडिशा की पद्मपुर सीट, राजस्थान की सरदारशहर सीट, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल है. रामपुर सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है.
10:44 AM (7 मिनट पहले)
By Polls Result:
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी 2066 वोट से आगे है. जदयू पीछे चल रही है.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव 34619 वोटों से आगे चल रही हैं.
10:41 AM (9 मिनट पहले)
Himachal Election Result 2022: हिमाचल में बीजेपी से आगे निकली कांग्रेस
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल में एक बार फिर कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल गई है. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 33 और बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य 5 सीट पर आगे हैं.
10:35 AM (15 मिनट पहले)
Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांटे की टक्कर
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में कांटे की टक्कर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों 32-32 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 4 सीट आगे चल रहे हैं.
10:27 AM (23 मिनट पहले)
Gujarat Election Result 2022 : गुजरात में बीजेपी 150 सीट पर आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी 150, कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी 6 पर आगे चल रही है. जबकि निर्दलीय 3 सीट पर आगे चल रही है.
10:26 AM (25 मिनट पहले)
हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Himachal Election Result 2022: चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में अब बीजेपी 33 सीट पर, कांग्रेस 31 सीट पर आगे है. जबकि निर्दलियों को चार सीट पर बढ़त है.
10:23 AM (27 मिनट पहले)
उपचुनाव में किसका क्या हाल?
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
- यूपी की मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव 26000 वोट से आगे
- यूपी की खतौली से आरएलडी आगे, बीजेपी पीछे
- रामपुर से सपा के आसिम राजा आगे
- बिहार की कुढ़नी सीट से जदयू आगे, बीजेपी पीछे
10:17 AM (33 मिनट पहले)
हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को रुझानों में बहुमत मिल गया है. पार्टी 36 वोटों पर आगे चल रही है, बीजेपी को 28 सीटों पर बढ़त है.
10:16 AM (34 मिनट पहले)
Gujarat: अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे हैं
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
10:16 AM (35 मिनट पहले)
उपचुनाव: बिहार के कुढ़नी से बीजेपी आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
10:15 AM (36 मिनट पहले)
Gujarat-Himachal Election Result 2022: जयराम ठाकुर और भूपेंद्र पटेल आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से 14,921 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 23,713 वोट से अपनी सीट घटलोदिया से आगे चल रहे हैं.
10:11 AM (39 मिनट पहले)
मोरबी से बीजेपी आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल आगे चल रहे हैं. मोरबी में चुनाव से पहले हादसा हुआ था. इसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी.
10:08 AM (42 मिनट पहले)
Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी वोट प्रतिशत में आगे, सीटों में पीछे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी वोट प्रतिशत के मामले में आगे चल रही है. जबकि सीटों के मामले में पीछे चल रही है. बीजेपी को 44%, जबकि कांग्रेस को 42% वोट मिलता दिख रहा है.
10:05 AM (45 मिनट पहले)
Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस को फिर बढ़त
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. कभी बीजेपी आगे हो रही है, तो कभी कांग्रेस. अभी कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य 3 सीटों पर आगे है.
10:04 AM (46 मिनट पहले)
Gujarat Election Result 2022: बीजेपी 150 के पार
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में बीजेपी 150 के पार हो गई है. बीजेपी 152 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 18, आप 8 पर जबकि अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है.
9:57 AM (53 मिनट पहले)
Gujarat Election Result 2022: भुज में ओवैसी की पार्टी का खाता खुला
Posted by :- Panna Lal
गुजरात के भुज से ओवैसी की पार्टी का खाता खुला है. यहां से शकील मोहम्मद शमा आगे चल रहे हैं.
9:56 AM (54 मिनट पहले)
Gujarat Election Result 2022: गोपाल इटालिया पीछे
Posted by :- Panna Lal
सूरत की क़तारगाम सीट पर AAP के गोपाल इटालिया पीछे चल रहे हैं, भाजपा के विनू मोरडिया आगे चल रहे हैं.
9:54 AM (56 मिनट पहले)
Gujarat Election Result 2022: हार्दिक पटेल 3 राउंड के बाद आगे निकले
Posted by :- Panna Lal
वीरगाम सीट से बीजेपी के नेता हार्दिक पटेल तीसरे राउंड के बाद आगे निकल गए हैं. इससे पहले वे पीछे चल रहे थे.
9:43 AM (एक घंटा पहले)
Mainpuri By election: मैनपुरी से डिंपल को 10 हजार वोटों की लीड
Posted by :- Panna Lal
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. यहां पर भाजपा को 6216 वोट मिले हैं, जबकि सपा को 16933 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव 10717 वोट से आगे चल रही हैं.
9:38 AM (एक घंटा पहले)
Gujarat Election Result 2022: गुजरात में बीजेपी 145 के पार
Posted by :- Panna Lal
गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से 150 के नीचे आ गई है. यहां बीजेपी अभी 147 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 23 सीटों पर और AAP 8 सीटों पर और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
9:33 AM (एक घंटा पहले)
Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांटे की टक्कर
Posted by :- Panna Lal
हिमाचल प्रदेश में रुझानों के अनुसार कांटे की टक्कर चल रही है. ताजा जानकारी के कांग्रेस 32 सीटों पर और बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है.
9:31 AM (एक घंटा पहले)
Gujarat Election Result 2022: गुजरात में बीजेपी 150 के पार
Posted by :- Panna Lal
गुजरात में सभी 185 सीटों के रुझान आ गए हैं, यहां पर बीजेपी अब 150 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 25 सीटों पर आगे है. AAP 8 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रही है.
9:23 AM (एक घंटा पहले)
Gujarat Election Result 2022: गुजरात में बीजेपी को 147 सीटों पर बढ़त
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात में 180 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 147, कांग्रेस 23 और आप 8 सीटों पर आगे चल रही है. 2 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
9:21 AM (एक घंटा पहले)
Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों में से 65 पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को 28 सीटों पर बढ़त मिली है. आप का खाता नहीं खुला है.
9:19 AM (एक घंटा पहले)
Gujarat Election Result 2022: गिर सोमनाथ से बीजेपी आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गिर सोमनाथ सीट से बीजेपी आगे चल रही है.
9:19 AM (एक घंटा पहले)
Gujarat Election Result 2022: AAP का सीएम चेहरा ईशुदान गढ़वी आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात में AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी आगे चल रहे हैं. वे खंभालिया सीट से आगे चल रहे हैं.
9:13 AM (एक घंटा पहले)
Gujarat-Himachal Election Result 2022: गुजरात और हिमाचल में किसका क्या हाल ?
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात में अब तक 176 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 144, कांग्रेस 27 और आप चार सीटों पर आगे चल रही है. हिमाचल में अब बीजेपी आगे हो गई है. बीजेपी 30, तो कांग्रेस 29 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
9:10 AM (एक घंटा पहले)
Mainpuri By election: मैनपुरी से डिंपल आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आगे चल रही हैं. बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज शाक्य पिछड़ गए हैं.
9:05 AM (एक घंटा पहले)
Gujarat Election Result 2022: हार्दिक पटेल पीछे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हार्दिक पटेल विरामगम सीट से पीछे चल रहे हैं. उन्हें पहले राउंड के बाद अब तक 2961 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट से आप उम्मीदवार अमरसिंह 3139 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 996 वोट मिले हैं.
9:00 AM (एक घंटा पहले)
Gujarat Election Result 2022: AAP का सीएम चेहरा ईशुदान गढ़वी पीछे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. खंभालिया सीट से AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं.
8:56 AM (एक घंटा पहले)
Gujarat Election Result 2022: गुजरात में बीजेपी 111 सीटों पर आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात में अब तक 167 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. बीजेपी 111, कांग्रेस 51 और आप 5 सीटों पर आगे चल रही है.
8:55 AM (एक घंटा पहले)
Mainpuri By election: मैनपुरी में सपा तो रामपुर में बीजेपी आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं. वहीं, आजम खान के गढ़ रामपुर में बीजेपी सपा से आगे चल रही है.
8:54 AM (एक घंटा पहले)
Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांटे की टक्कर
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर चल रही है. हालांकि, कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस को अब तक 29 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है.
8:39 AM (2 घंटे पहले)
Himachal Election Result 2022: हिमाचल में सभी 68 सीटों पर मतगणना जारी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस 28 और बीजेपी 23 सीटों पर आगे चल रही है.
Counting of votes on 68 seats in Himachal Pradesh Assembly elections underway
Visuals from Govt Girls' Sr Sec School, Shimla pic.twitter.com/mHN3F90Obr
— ANI (@ANI) December 8, 2022
8:38 AM (2 घंटे पहले)
Gujarat-Himachal Election Result 2022: कहां क्या हाल?
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
शुरुआती रुझानों में बीजेपी गुजरात में 106 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को 43 और आप को 6 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. हिमाचल में कांग्रेस आगे चल रही है, पार्टी को 27 सीटों पर बढ़त मिली है. जबकि बीजेपी 22 सीटों पर आगे है.
8:31 AM (2 घंटे पहले)
Himachal Election Result 2022: कांग्रेस बीजेपी से आगे निकली
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में बीजेपी आगे से निकल गई है. कांग्रेस 22, तो बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है.
8:29 AM (2 घंटे पहले)
Gujarat Election Result 2022: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से आगे चल रही हैं.
8:27 AM (2 घंटे पहले)
Gujarat-Himachal Election Result 2022: कहां कैसा हाल?
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात में 144 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. बीजेपी 100, कांग्रेस 40 और आप 4 पर आगे चल रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 42 सीटों पर शुरुआती रुझान आए हैं. इनमें से बीजेपी 20, कांग्रेस 19 और अन्य 3 पर आगे चल रहे हैं.
8:18 AM (2 घंटे पहले)
Gujarat-Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांटे की टक्कर
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. पार्टी 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. दोनों पार्टियां 7-7 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी दोनों राज्यों में तीसरे नंबर पर जाती नजर आ रही है.
8:13 AM (2 घंटे पहले)
Gujarat-Himachal Election Result 2022: हिमाचल और गुजरात में रुझानों में बीजेपी आगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव में आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. हिमाचल में बीजेपी 3 और गुजरात में 19 सीटों पर आगे चल रही है.
8:08 AM (2 घंटे पहले)
Gujarat Election Result 2022: पहला रुझान आया सामने
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात में पहला रुझान सामने आ गया है. पहले रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.
8:04 AM (2 घंटे पहले)
By election Counting: उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है. मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. इसके अलावा जिन विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली सीट, ओडिशा की पद्मपुर सीट, राजस्थान की सरदारशहर सीट, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल है. रामपुर सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है.
8:03 AM (2 घंटे पहले)
Gujarat-Himachal Election Result 2022: गुजरात और हिमाचल में वोटों की गिनती शुरू
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हिमाचल में 12 नवंबर तो गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. अभी पोस्ट बैलेट की गिनती की जा रही है.
7:53 AM (2 घंटे पहले)
हिमाचल में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात के साथ साथ हिमाचल में भी मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.
The counting of votes for #HimachalPradeshElections to take place today. Visuals from the counting hall in Mandi where all preparations have been made.
SDM Mandi, Ritika Jindal says, "Today is the result day. The counting will begin at 8 am. Strong room will open at 7.30 am." pic.twitter.com/mQjFTrdXST
— ANI (@ANI) December 8, 2022
7:52 AM (2 घंटे पहले)
अहमदाबाद में काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
अहमदाबाद में काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. सुरक्षा को लेकर तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

7:15 AM (3 घंटे पहले)
Mainpuri By Election: मैनपुरी लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के नतीजे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल प्रदेश और गुजरात के अलावा मैनपुरी लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. इसके अलावा जिन विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली सीट, ओडिशा की पद्मपुर सीट, राजस्थान की सरदारशहर सीट, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल है. रामपुर सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है.
6:52 AM (3 घंटे पहले)
Himachal Election Result : क्या थे हिमाचल के नतीजे ?
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2017 के चुनाव की बात करें तो कुल 68 विधानसभा सीटों में से 44 सीट पर बीजेपी जीती थी. वहीं कांग्रेस 21 पर विजयी रही थी. एक सीट पर CPI-M और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे. एग्जिट पोल्स में कांटे की टक्कर सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सतर्क हैं. ऐसे में निर्दलीय चुनाव लड़े उम्मीदवारों से भी पार्टियां संपर्क बना रही हैं, क्योंकि स्पष्ट बहुमत ना मिलने पर ये निर्दलीय ही उनके काम आ सकते हैं.
6:51 AM (3 घंटे पहले)
Himachal Election Result 2022: हिमाचल में सत्ता बदलेगी या रिवाज?
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. हिमाचल में 1985 के बाद से हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है. कांग्रेस को उम्मीद है कि 'रिवाज' के हिसाब से पहाड़ के लोग इसबार उनको सत्ता की चाभी सौंप देंगे. एग्जिट पोल्स की बात करें तो इसमें भी कांग्रेस को मजबूत स्थिति में दिखाया गया है. वहीं बीजेपी का दावा है कि वो इसबार रिवाज बदलेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे. बीजेपी ने यहां अपना स्लोगन भी राज नहीं, रिवाज बदलेंगे रखा है. वैसे बीजेपी इससे पहले उत्तर प्रदेश, गोवा, असम और उत्तराखंड में एंटी इनकंबेंसी के फैक्टर को मात देकर सरकार बना चुकी है. उसको उम्मीद है कि हिमाचल में भी वह ऐसा ही करेगी.
6:50 AM (4 घंटे पहले)
Gujarat-Himachal Election Result 2022: आप के सामने खुद को साबित करने की चुनौती
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए बड़े मौके जैसा है. यहां अच्छा प्रदर्शन करके AAP खुद को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर स्थापित कर सकती है. AAP फिलहाल दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है. गुजरात में वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. उसे उम्मीद है कि मुकाबला त्रिकोणीय होगा. जानकार मानते हैं कि AAP इसबार 2 से 13 के बीच सीट जीत सकती है. हालांकि, गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 सीट है.
6:49 AM (4 घंटे पहले)
Gujarat Election Result 2022: गुजरात में क्या थे 2017 के नतीजे?
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2017 के चुनाव की बात करें तो, तब बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 99 सीट जीती थी. अब बीजेपी का दावा है कि वह 117-151 सीट तक जीत सकती है. गुजरात में अबतक बीजेपी ने सबसे ज्यादा 127 सीट 2002 में जीती थी. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को 16 से 51 सीट तक मिलने का अनुमान है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के वोटबैंक को AAP इसबार अपनी तरफ करने में कामयाब हो सकती है.
6:49 AM (4 घंटे पहले)
गुजरात में दो चरणों में हुआ था मतदान
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 60.20 फीसदी और दूसरे चरण में 64.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं हिमाचल प्रदेश में इसबार 75 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात के एग्जिट पोल्स की बात करें तो इनमें बीजेपी को फिर से सत्ता में लौटते दिखाया गया है. एग्जिट पोल्स का कहना है कि गुजरात में बीजेपी लगातार सातवीं बार सत्ता में आएगी. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी बंगाल के लेफ्ट फ्रंट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वहां CPI(M) ने 1977 से 2011 यानी 34 साल तक राज किया था.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ