बुधवार, 7 दिसंबर 2022

मुस्लिम बहुल इलाकों में किसका रहा दबदबा? MCD की 23 सीटों के नतीजों से समझें

MCD चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) 134 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 104 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. मुस्लिम बहुल इलाकों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा सीट भी AAP को मिली हैं. इन वार्ड में कांग्रेस से AAP को अच्छी चुनौती मिली है. कांग्रेस MCD चुनाव में 9 सीटों पर जीती है. इसमें से 7 पर उसे मुस्लिम उम्मीदवार ने जीत दिलाई है.

मुस्लिम बहुल इलाकों की 23 सीटों में सबसे ज्यादा सीटें (9 सीटें) आम आदमी पार्टी ने ही जीती हैं, वहीं बीजेपी 8 सीटों पर जीत दर्ज करके दूसरे नंबर पर रही. वहीं कांग्रेस ने इन 23 वार्ड में से 5 पर जीत दर्ज की. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को भी विजय मिली.

मुस्लिम बहुल विधानसभाओं में AAP का प्रदर्शन

बल्लीमारान की 3 वार्डों में 2 पर आम आदमी पार्टी और एक पर बीजेपी जीती

बल्लीमारान
वार्ड कौन जीता
बल्लीमारान (79) मोहम्मद सादिक (AAP)
राम नगर (80) कमल बागड़ी (बीजेपी)
कुरैश नगर (81) शमीम बानो (AAP)

मुस्तफाबाद विधानसभा के सभी पांच वार्ड हारी आम आदमी पार्टी

मुस्तफाबाद
वार्ड कौन जीता
करावल नगर ईस्ट (241) शिमला देवी (बीजेपी)
दयालपुर (242) पुनीत शर्मा (बीजेपी)
मुस्तफाबाद (243) शबीला बेगम (कांग्रेस)
नेहरू विहार (244) अरुण भाटी (बीजेपी)
ब्रजपुरी (245) नाजिया खातून (कांग्रेस)

सीलमपुर विधानसभा के सभी 4 वार्ड में आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा

सीलमपुर
वार्ड कौन जीता
सीलमपुर (225) हज्जन शकीला (निर्दलीय)
गौतमपुरी (226) सत्या शर्मा (बीजेपी)
चौहान बांगर (227) शागुफ्ता चौधरी (कांग्रेस)
मौजपुर (228) अनिल कुमार गौड़ (बीजेपी)

ओखला विधानसभा के 5 वार्ड में से 4 वार्ड हारी आप, सिर्फ 1 पर मिली जीत

ओखला
वार्ड कौन जीता
मदनपुर खादर ईस्ट (185) प्रवीण कुमार (AAP)
मदनपुर खादर वेस्ट (186) ब्रह्म सिंह (बीजेपी)
सरिता विहार (187) नीतू (बीजेपी)
अबु फजल एन्कलेव (188) अरिबा खान (कांग्रेस
जाकिर नगर (189) नाजिया दानिश (कांग्रेस)

मटिया महल विधानसभा की सभी 3 वार्ड जीती आम आदमी पार्टी

मटिया महल
वार्ड कौन जीता
चांदनी महल (76) आले मोहम्मद इकबाल (AAP)
दिल्ली गेट (77) किरण बाला (AAP)
सीताराम बाजार (78) राफिया माहिर (AAP)

चांदनी चौक विधानसभा के सभी 3 वार्ड से जीती आम आदमी पार्टी

चांदनी चौक
वार्ड कौन जीता
सिविल लाइंस (73) विकास (AAP)
चांदनी चौक (74) पूरनदीप सहानी (AAP)
जामा मस्जिद (75) सुल्ताना अबद (AAP)

लेबल: