गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

UP: कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां और दूसरे निर्दलीय ने दिया भाजपा को समर्थन

मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा उपचुनाव में पार्टी से नाराज होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने में नेता सफल रहे। कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां सुरेश देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। वहीं दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा प्रत्याशी को समर्थन कर दिया है।

गौरव के पिता रविंद्र सिंह ने भाजपा से खफा होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पत्नी सुरेश देवी का नामांकन दाखिल कराया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह एवं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान आदि उन्हें मनाने में लगे थे। बुधवार को मुख्यमंत्री की जनसभा में रविंद्र एवं उनकी पत्नी सुरेश देवी मंच पर पहुंचे और सीएम ने पटका पहनाकर स्वागत किया। ठाकुर प्रदीप कुमार निर्दलीय प्रत्याशी को मनाने में पूर्व विधायक संगीत सोम सफल रहे।

मेरठ में चौराहे पार नहीं कर सकेंगे अपराधी योगी
मेरठ में गरजे योगी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। शहर स्मार्ट हो रहे हैं। सरकार का उद्देश्य केवल शहरों का स्मार्ट करने का ही नहीं है बल्कि यूपी का यूथ भी स्मार्ट होगा। टैबलेट-स्मार्टफोन इसी योजना का हिस्सा हैं। सरकार आईटीएमएस को सुरक्षा से जोड़ने के मॉडल पर काम कर रही है। यह कमांड सेंटर की तरह काम करेगा। यदि किसी अपराधी ने एक चौराहे पर अपराध किया तो वह दूसरा चौराहा पार नहीं कर सकेगा। पुलिस उसे ढेर कर देगी।

मेरठ के विक्टोरिया पार्क में प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ इसी अंदाज में यूपी के विकास और अपराधियों पर नकेल कसने की योजना को साझा किया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कोई गुंडा टैक्स नहीं वसूल सकता। प्रदेश में अब बिना किसी डर के व्यापार हो सकता है। मुख्यमंत्री ने 517 करोड़ की 376 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए लाभार्थियों को चेक एवं चाबी भी सौंपी।

लेबल: