सोमवार, 12 दिसंबर 2022

UP : व्यापारियों के विरोध के बाद जीएसटी की छापेमारी पर लगी रोक

सार
प्रयागराज में लगातार व्यापारियों पर हो रहे छापेमारी अब फिलहाल बंद हो गई है। व्यापारी इसका लगातार विरोध कर रहे थे। जिसको देखते हुए कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। व्यापारियों की आपत्ति के बाद जीएसटी कमिश्नर ने छापेमारी पर रोक लगा दी है।

विस्तार
प्रयागराज में लगातार व्यापारियों पर हो रहे छापेमारी अब फिलहाल बंद हो गई है। व्यापारी इसका लगातार विरोध कर रहे थे। जिसको देखते हुए कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। व्यापारियों की आपत्ति के बाद जीएसटी कमिश्नर ने छापेमारी पर रोक लगा दी है। कमिश्नर का कहना है कि अब नोटिस और लुक आउट नोटिस की सहायता से आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व बड़ी संख्या में व्यापारियों ने विभाग के मुख्यालय इंदिरा भवन पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद यह निर्णय लिया गया।