शनिवार, 10 दिसंबर 2022

नॉन वेज रेस्टोरेंट्स और फर्म्स पर GST के छापे:मुजफ्फरनगर में कर अपवंचन पर की गई बड़ी कार्रवाई; हिसाब खंगालने में जुटी टीमें

स्टेट जीएसटी की एसआइबी टीम ने शुक्रवार को जनपद में 14 स्थानों पर छापेमारी की है, इसमें दर्शाएं गए टर्नओवर से ज्यादा बिक्री मिलने पर जीएसटी की बड़ी चोरी पकड़ में आई है।

फूड एज़ मूड रेस्टोरेंट व मून स्टीम में देर रात तक जांच जारी रही
स्टेट जीएसटी टीम ने शुक्रवार को बुढ़ाना सहित शहर की कई फर्मों पर छापेमार की है। जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त शरद शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को दिनभर छापेमारी की। श्याम के समय बुढ़ाना व अन्य कस्बों की फर्मों पर पहुंचकर क्रय-विक्रय के लेखों की जांच की गई। शुक्रवार देर शाम एसआइबी उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम मीनाक्षी चौक स्थित मीट रेस्टोरेंट फूड एंड मूड पर पहुंची।

वहां उन्होंने क्रय-विक्रय की स्थिति देखी। टीम ने घंटों जांच के बाद टर्नओवर की जांच की, जो दर्शाएं गए टर्नओवर से कहीं ज्यादा अधिक पाया गया। यानी वहां टैक्स की बड़ी चोरी पकड़ी गई है। इससे पूर्व टीम ने बझेड़ी स्थित मून स्टील फैक्ट्री पर छापेमारी की। वहां भी दर्शाएं गए टर्नओवर से अधिक का लेनदेन मिला, जिसमें टैक्स चोरी पकड़ी गई। मून स्टील पर टीम को देर शाम तक 25 लाख रुपये की टैक्स चोरी मिली है।

शुक्रवार को फर्माें से बड़ी टैक्स चोरी मिलने के अलावा अन्य 12 ठिकानों पर भी जांच की गई। जीएसटी के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को बुढ़ाना, खतौली और जानसठ सहित नगर में छापेमारी की गई है। कुछ मीट रेस्टोरेंट बिना पंजीकृत भी मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है। जांच टीम में उपायुक्त नरेंद्र कुमार, अजिताभ राय, गौरी शंकर, एसी महेश पाठक, विनोद मिश्रा मौजूद रहे। विवेक मिश्रा ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ टैक्स चोरी का आंकलन कर फर्मों से जमा कराया जाएगा।