मुजफ्फरनगर: शाहपुर के रसूलपुर में मकान में ताले तोड़कर 10 लाख की चोरी
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाट निवासी बबलू पुत्र ओम सिंह अपने परिवार के साथ गांव में रहता है । सोमवार की रात्रि वह अपने परिवार के साथ सोया हुआ था । घर की महिलाएं अलग कमरे में सोई हुई थी। गत रात्रि अज्ञात बदमाशों ने मकान पर धावा बोलकर किसी घर में रखे अलमारी तथा संदूक आदि स्थानों से सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवर आंतों के साथ-साथ हजारों की नगदी चोरी कर फरार हो गए ।अज्ञात चोर काफी शातिर निकले क्योंकि घर में मौजूद किसी को भी इतनी बड़ी घटना का आभास नहीं हो सका। मंगलवार की सुबह जब घर की महिलाएं उठी तो उन्होंने देखा अलमारी तथा संदूक के ताले खुले पड़े हैं । सामान बिखरा पड़ा था।घर के सभी सदस्यों में चोरी की घटना को लेकर कोहराम मच गया । सूचना पर आस-पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना शाहपुर पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में किसान के परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ले रही है। बताया जाता है कि लगभग 20 तोला सोना तथा चांदी के जेवरात तो समेत अज्ञात चोरों ने दस लाख से अधिक की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर सीओ बुढाना भी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने में जुटे हुए हैं
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ