सोमवार, 16 जनवरी 2023

खिली धूप में खुले स्कूल, हाईस्कूल एवं इंटर की प्री बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ

बीस दिन के शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुल गए। इसके साथ ही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी स्कूलों में प्रारंभ हो गयी है। सोमवार की सुबह धूप खिली रही। हालांकि पाले के चलते न्यूनतम तापमान 4.13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सोमवार की सुबह स्कूलों में चल पहल नजर आयी। गत 27 दिसंबर से जिले के स्कूलों में ठंड के चलते 14 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। सोमवार को स्कूल कॉलेज खुल गए। ठंड के चलते अधिकांश स्कूलों ने समय दस से दोपहर दो बजे तक का किया है। सोमवार को सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 4.13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बावजूद सुबह के समय धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। आसमान से कोहरा हटने के कारण मौसम भी साफ रहा। बच्चे ठंड के मौसम में स्कूल पहुंचे। स्कूलों में उपस्थिति तुलनात्मक रूप से कम दर्ज की गई। वहीं छात्रों ने भी स्कूल पहुंचकर खूब मस्ती की। खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। होली एंजिल्स, एसडी पब्लिक, जीसी पब्लिक, शारदेन आदि स्कूलों में छोटे बच्चों के अभिभावक बच्चों को स्वयं छोड़ने गए, जबकि कुछ साइकिल अथवा अन्य वाहनों से स्कूलों में आए।

लेबल: