बुधवार, 18 जनवरी 2023

बडसू आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित मिले मात्र 7 बच्चे

खतौली बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल गुप्ता के द्वारा गांव बडसू आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। यहां पर मात्र 7 बच्चें मौजूद मिले। वहीं निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र की स्थित और शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधि काफी खराब मिली है। इस मामले में आंगनवाड़ी कार्यकत्री और आंगनवाड़ी सहायिका को चेतावनी दी गई है।

बुधवार को डीएम के निर्देश पर खतौली बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र बडसू का निरीक्षण किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री बबीता व आंगनवाड़ी सहायिका कविता उपस्थित मिली। वहीं आंगनवाड़ी केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के पंजीकृत 17 बच्चों के सापेक्ष केवल 7 बच्चे उपस्थित मिले। आंगनवाड़ी केंद्र पर शालापूर्व संबंधी गतिविधियों के विषय में जानकारी ली गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबीता को पहल पुस्तिका के अनुरूप ईसीसीई संबंधित सामग्री का प्रयोग करते हुए शाला पूर्व शिक्षा गतिविधि कराने हेतु केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सिुनश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरक्ति आंगनवाड़ी केंद्र की खराब स्थिति एवं शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधि को सुगम बनाने हेतु ग्राम प्रधान बडसू की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय बडसू के अतिरिक्त कक्ष में संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। बीना सैनी एवं संगीता आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंगनवाड़ी केंद्र बडसु 3 व बडसु 5 के डीआई दिसंबर 2022 आपूर्ति का सत्यापन किया गया, जिसमें राशन की डीआई के अनुसार केंद्र पर आपूर्ति का सत्यापन किया गया।

लेबल: