मंगलवार, 17 जनवरी 2023

भड़काऊ भाषण के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा सहित 6 आरोपी कोर्ट में पेश हुए

मुज़फ्फरनगर दंगा 2013-- 
आज भी आरोप तय नही हो सके,
गत 2013 को खालापार जलसे में भड़काऊ भाषण के मामले में बचाव पक्ष के वकील अमजद अली ने अर्ज़ी दाखिल कर बताया कि विशेष अदालत के आदेश के विरुद्ध ज़िला ज़ज़ की अदालत में रिविज़न दाखिल किया है, जो एडमिट हो चुका है, अस्थग्न आदेश दाखिल करने के लिए इस मे सुनवाई स्थगित कीजिए।
 विशेष अदालत के ज़ज़ मयंक जायसवाल ने सुनवाई 19 जनवरी तक स्थगित करा दी।
कोर्ट में पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व सभासद असद जमा, सुल्तान, मशीर , नोशद, अहसान सहित 6 आरोपी कोर्ट में पेश हए। जबकि पूर्व सांसद सईदुज़्ज़मा, सलमान सईद, मौलाना जमील व पूर्व विधायक नूर सलीम कोर्ट में पेश नही हुए। उनकी ओर से हाज़री माफी की अर्ज़ी दी गई।।

लेबल: