मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना महापंचायत में पहुंचे नरेश टिकैत
बुढ़ाना शुगर मिल पर किसानों के गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर 12 जनवरी से अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है। किसानों ने शुगर मिल अधिकारियों पर दबाब बनाने के लिए तीन दिन के लिए मिल बंद कर दी है। इसके अलावा क्षेत्र के आवारा पशुओं को लाकर मिल के बाहर बने गार्डन में भरने का सिलसिला लगातार जारी है। धरने पर महापंचायत में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि चौधरी नरेश आज महापंचायत में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते है। महापंचायत में क्षेत्र के हजारों किसानों के शामिल हुए। महापंचायत में मुन्ना प्रधान, अब्दुल जब्बार जौला, बिजेंद्र राठी, मलिक खाप के थामेदार श्याम सिंह बहावड़ी, मोमिन जौला, अनुज बालियान, संजीव पंवार आदि शामिल हुए।
दूसरी ओर भाकियू अराजनैतिक द्वारा भी आज गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर बजाज शुगर मिल भसाना पर पंचायत की घोषणा की गई थी। बताया जा रहा है कि टकराव की सम्भावना को देखते हुए भाकियू अराजनैतिक ने अपनी पंचायत का स्थान बदलकर तहसील परिसर कर लिया है। जिसमे युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह भाग लेंगे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ