मंगलवार, 10 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर में पुलिस की मिलीभगत से हो रहा था सट्‌टा:ASP की जांच में खुलासा, SSP ने चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी किये सस्पेंड

मुजफ्फरनगर में जुए सट्टे का धंधा शहर कोतवाली पुलिस के संरक्षण में चलता हुआ पाया गया। IPS अधिकारी और ASP आयुष विक्रम सिंह की जांच में यह बात सामने आई है। एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है।

एसएसपी ने बताया कि एएसपी ने अवैध सट्टे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। एएसपी की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त अवैध सट्टे का कारोबार स्थानीय पुलिस के सरंक्षण में काफी समय से चल रहा था।

पूर्व में शहजाद उर्फ मुन्ना द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी की खबर होने के उपरान्त भी थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी। एसपी आयुष विक्रम सिंह की जांच आख्या के आधार पर चौकी प्रभारी वहलना और दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

SSP बोले- निर्देश के बाद भी नहीं सुधरे पुलिसकर्मी
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया ," समय समय पर अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ और सट्टे आदि का अवैध कारोबार नहीं होना चाहिए एवं अवैध कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जाए। इसके उपरान्त भी पुलिस चौकी बहलना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित ग्राम सुजडू में लगातार अवैध रूप से सट्टे की शिकायत प्राप्त हो रही थी।"