मंगलवार, 10 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर: आरएएफ ने शहर में निकाला पैदल मार्च

जनपद के कोतवाली क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स और कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च किया। जनपद के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, रास्तों की जानकारी, आपराधिक तत्वों की जानकारी, सामाजिक संगठनों एवं सभी संस्थाओं और सहयोगी व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए आरएएफ प्रत्येक वर्ष करती है अति संवेदनशील जनपदों में फ्लैग मार्च

सप्ताह तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलता रहेगा। आरएएफ प्लाटून कमांडर नरेंद्र सिंह, उपकमांडेंट कमलेश पूनिया, एएसपी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में नगर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न भीड़भाड़ वाले इलाकों से निकला फ्लैग मार्च।।

लेबल: